KKN न्यूज ब्यूरो। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एयर इंडिया का विमान दीवार से टकरा गया। यह विमान दुबई जा रहा था। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विमान में सवार सभी 136 यात्री सुरक्षित बताए जा रहें हैं।
कारणो का पता लगना अभी बाकी है
भाषा के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया। उन्होंने कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह घटना तकनीकी खराबी की वजह से हुई या इसमें पायलट की गलती थी। बतातें चलें कि विमान ने रात के लगभग 1.20 बजे उड़ान भरी और उसे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया, जहां विमान की सुरक्षित लैंडिंग की गई। विमान के पहिए को नुकसान पहुंचा है या नहीं, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है।
पांच फीट ऊंची दीवार से टकराया
हवाईअड्डे पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि के परिसर की दीवार लगभग पांच फीट ऊंची थी। इस घटना के बारे में सुनकर तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री एन. नटराजन हवाईअड्डे पहुंचे और जायजा लिया। चेन्नई से तिरुचिरापल्ली 350 किलोमीटर दूर है। घटना के बाद अधिकारी जांच में जुटें हैं।