डेराचौक पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुजफ्फरपुर। मीनापुर के डेराचौक पर विश्व कल्याणार्थ यर्युवेद परायण महायज्ञ को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस यज्ञ में जमा हुए श्रद्धालुओ के बीच प्रवचन करते हुए हिमाचल प्रदेश से आये स्वामी ओंकारानंद सरस्वती ने कहा कि आर्य समाज श्रेष्ठ व प्रगतिशील होता है। स्वामी ओंकारानंद ने कहा कि आर्य समाज की मान्यताओं के अनुसार ज्योतिष, जादू-टोना, जन्मपत्री, श्राद्ध, तर्पण, व्रत, भूत-प्रेत, देवी जागरण, मूर्ति पूजा व तीर्थ यात्रा यह सभी कुछ मनगढ़ंत हैं। ये चीजें वेद में भी वर्जित मानी गई हैं। ईश्वर सर्वव्यापी होता है। इससे पहले बेतिया गुरुकुल से आयीं 15 कन्याओं ने योग साधाना की। बाद में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ स्थली पर चले भजन-कीर्तन में सुमन आर्या के अमृतवाणी ने श्रद्धालुओं को मुग्ध कर दिया। मौके पर पंडित कपिल शर्मा, डॉ. व्यासनंदन शास्त्री, बेतिया के अशोकाचार्य, आचार्य भास्कर व यज्ञ के आयोजक संजीव कुमार कुशवाहा भी थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply