KKN Live का एप प्लेस्टोर पर उपलब्ध है… डाउनलोड करें और घर बैठे देश, दुनिया व अपने आसपास के खबरो को जाने
सिवाईपट्टी थाना के मंगेया चौक के समीप शिवहर पथ पर हुआ हादसा
मुजफ्फरपुर। सिवाईपट्टी थाना के मंगेया चौक के समीप शिवहर पथ पर गुरुवार की देर शाम कार व ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मृतक पंकज तिवारी शिवहर का रहनेवाला था। वहीं, जख्मी गौरी शंकर साह सीतामढ़ी के रीगा थाना के खरसामा गांव का रहनेवाला है। पुलिस उसे मीनापुर अस्पताल ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि गौरी शंकर की हालत काफी नाजुक है।
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार मुजफ्फरपुर से शिवहर की ओर जा रही थी। वहीं, ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर आ रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए थे। कार सवार दोनों लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आधा घंटा की मशक्कत के बाद पंकज को कार से निकाल कर उसे सीधे एसकेएमसीएच भेजा गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरी शंकर को निकालने में भी आधा घंटा समय लगा।