पूजा श्रीवास्तव
ताइपे। ताइवान में भूकंप से दो लोगो की मौत हो गई है और करीब 100 से अधिक लोग मलगे में दब कर जख्मी हो गयें है। यह भूकंप मंगलवार आधी रात को आई। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी। इससे ताइवान का एक बहुमंजिला होटल की इमारत तिरछी हो गई है। शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 लोग जख्मी हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।