अफगानिस्तान में आईएस के ठिकानों पर अमेरिका ने दुनिया का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया। यह हमला पाकिस्तानी सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में संचालित होने वाली एक आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर किया गया। इस हमले में करीब 36 आतंकियो के मारे जाने की खबर आ रही है। हालांकि मृतको की संख्या और बढ़ने की आशंकाओं से इनकार नही किया जा सकता है। इस कैंप में ट्रेनिंग ले रहे आतंकियो में से करीब 21 भारतीय युवकों के शामिल होने की चर्चा जोरो पड़ है। भारतीय युवकों के अलावा यहां कुछ बांग्लादेश व मालदीव के युवक आतंक की ट्रेनिंग ले रहे थे। अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियों की माने तो यहां करीब 1500 लोग कट्टरवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं।