तो क्या पकड़ा गया बगदादी?

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी के गिरफ्तार होने की खबर आ रही है। रूस और सीरिया की संयुक्त फोर्स ने बगदादी को सीरिया में पकड़ लिया है। यूरोपियन डिपार्टमेंट फॉर सिक्योरिटी एंड इनफॉर्मेशनडीईएसआई ने इसकी पुष्टि की है। वही, रूस के विदेश मंत्रालय ने बगदादी के पकड़े जाने की किसी भी सूचना से इनकार किया है। इस बीच खबर आ रही है कि मोसुल पर इराकी सैनिकों के कब्जे के बाद वहां से भागने के दौरान बगदादी पकड़ा गया। हालांकि, इससे पहले भी कई बार बगदादी के पकड़े जाने की खबर महज अफवाह बन कर रह गया। अब देखना है कि इस खबर में कितना दम है?

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Disclaimer: This content has been generated with the assistance of repetitive algorithms and may contain punctuation errors.