रूसी सेना विशेषज्ञ के दावो से मची खलबली
रूस की सेना के एक पूर्व कर्नल और सेना विशेषज्ञ ने एक रूसी अखबार को दिए इंटरव्यू में सनसनीखेज दावा करते हुए सभी को चौका दिया है। रूसी विशेषज्ञ ने कहा है कि रूस ने अमेरिकी तट की जमीन के नीचे परमाणु हथियार बिछा रहा है। दावा करने वाले विशेषज्ञ का नाम विक्तोर बरानेत्ज है। खबर के मुताबिक युद्ध की स्थिति में इन बमों में विस्फोट कर सुनामी लाई जा सकती है जिससे अमेरिका के तटीय इलाकों को भारी नुकसान होगा। माना जा रहा है कि इस परमाणु बम के फटने पर न सिर्फ जान माल की जबरदस्त हानी होगी, बल्कि अमेरिका का समस्त कार्यप्रणाली ठप हो जायेगा। कंप्यूट और कैलकुलेटर के काम नही करने से अमेरिका को हथियार डालने के लिए विवश हो जाना पड़ेगा। विशेषज्ञ ने जोर देकर बताया कि यह परमाणु बम तब तक नहीं फटेंगे, जब तक उसे कमांड नहीं दी जाती है। गौरतलब है कि कोरियन प्रायद्वीप संकट को लेकर हाल में अमेरिका की तरफ से हो रही बयानबाजी पर रूस ने चेतावनी दी थी कि किसी भी गलत कदम का भयानक परिणाम हो सकता है।