संतोष कुमार गुप्ता
यह खबर पढकर आप चौक जायेंगे। किंतु तकनिक यहां तक भी पहुंच गया है। अगर आपको टॉयलेट मे पेपर चाहिए तो कैमरे के आगे खड़ा रहना होगा। चीन की राजधानी बीजिंग में शहर के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पब्लिक टॉयलेट में से एक में बड़ी संख्या में टॉयलेट पेपर चोरी होने के मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां फेस स्कैनर लगा दिए गए हैं और सिर्फ उन्हीं लोगों को टॉयलेट पेपर दिए जाएंगे जो फेस स्कैनर का इस्तेमाल करेंगे। इस पब्लिक टॉयलेट से लोग घरों पर इस्तेमाल करने के लिए टॉयलेट पेपर चोरी करके ले जा रहे थे। अब, जिस किसी को भी टॉयलेट पेपर की जरूरत होगी उसे एचडी क्वालिटी वाले कैमरे के आगे तीन सेकेंड तक खड़ा रहना होगा। इतना ही नहीं, कैमरे के आगे टोपी या चश्मे भी उतारना होगा, इसके बाद ही 60 सेमी का पेपर निकलकर आएगा।
एक बार फेस स्कैनर इस्तेमाल करने के बाद दूसरी बार करने के लिए नौ मिनट रुकना पड़ेगा। हालांकि मशीन में खराबी की शिकायतें भी आने लगी हैं। कुछ मामलों में लोगों को पेपर निकलने के लिए एक मिनट से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ा है। इससे उन लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ा जो टॉयलेट जाने के लिए इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा कैमरा और इसके सॉफ्टवेयर से लोगों की निजता को लेकर भी सवाल उठे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि वह ये क्यों बताना चाहेंगे कि वह कितनी बार बाथरूम जाते हैं।
चीन में इस्तेमाल होने वाले ट्विटर के ही एक रूप Weibo पर एक शख्स ने लिखा, “मेरे मानना है कि कम से कम टॉयलेट तो ऐसी जगह है जहां मुझे निजता रखने का अधिकार है। लेकिन ये लोग मुझे वहां भी देख रहे होंगे।” जहां सबसे ज्यादा सीसीटीवी लगाने के मामले में लंदन को जाना जाता है, वहीं पैनी नजर रखने के मामले में बीजिंग और भी आगे निकल गया है। शहर की पुलिस दावा करती है कि उन्होंने 46000 कैमरों के जरिए पूरे शहर को कवर किया हुआ है। वहीं कैमरों को देखने के लिए 4300 अधिकारियों की एक टीम लगातार काम करती रहती है।
This post was published on %s = human-readable time difference 16:02
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More
सम्राट अशोक की कलिंग विजय के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। एक… Read More
KKN लाइव के इस विशेष सेगमेंट में, कौशलेन्द्र झा मौर्यवंश के दूसरे शासक बिन्दुसार की… Read More
322 ईसा पूर्व का काल जब मगध का राजा धनानंद भोग-विलास में लिप्त था और… Read More
नाग और सांप में फर्क जानने का समय आ गया है! हममें से अधिकांश लोग… Read More