मेक्सिको में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,100 नये मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 90,664 पहुंच गयी है। राष्ट्रपति ह्यूगो लोपेज-गेटेल ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
लोपेज-गेटेल ने ट्विटर पर कहा कि, देश में अब तक कोरोना वायरस से 90,664 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से पिछले 14 दिनों में 16,964 लोगों में संक्रमण के लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,152 मामले सामने आए है और इस वायरस से 151 और लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि, मेक्सिको में इस महामारी से अप्रभावित क्षेत्रों में 18 मई से रियायतें दी गई थी और सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह में अन्य क्षेत्रों में रियायतें दिये जाने की योजना है।
इधर, भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8,392 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 230 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,90,535 पहुंच चुकी है और कुल 5,394 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं, अब तक 91,819 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक राज्य में 67,655 संक्रमित मामले मिले हैं। इसमें से 36,040 मरीजों का उपचार जारी है, जबकि 29,329 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2,286 लोगों की मौत हुई है।