बिहार विधानसभा में मीनापुर से आरजेडी के विधायक और विधानसभा में पार्टी के सचेतक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कहा कि यदि इस बार केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बन गई, तो यह देश का दुर्भाग्य होगा। ‘KKN Live’ से विशेष बातचीत में विधायक मुन्ना यादव ने पूर्णिया और किशनगंज को लेकर दो टूक बातें कही है। वहीं शिवहर और वैशाली का स्वाभिमान और सौभाग्य लौटने का भी दावा किया है। और भी बहुत कुछ…। देखिए, इस रिपोर्ट में…
आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने पूर्णिया, किशनगंज, शिवहर और वैशाली को लेकर कह दी दो टुक…
Published on

