छू कर, मेरे मन को… और कभी अलविदा ना कहना…। महान पार्श्व गायक किशोर कुमार के सदाबहार संगीत के दम पर अशोक दिवाना ने समां बांध दी। मौका था KKN लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेगमेंट का। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर के अशोक दिवाना ने ‘’इनसे मिलिए’’ के इस सेगमेंट में ग्रामीण इलाको में संगीत के क्षेत्र में पनप रही प्रतिभाओं को मिलने वाली चुनौती हो या संसाधनो का अभाव। सभी सवालो पर खुल कर अपनी बातें कही। अपने जीवन से जुड़ी कई खुलाशे भी किए। देखिए, पूरी रिपोर्ट…