बिहार राज्य प्रेरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बेचन राय ने कहा कि नव साक्षरो में एक बार फिर से शिक्षा का अलख जगाना होगा। कहा कि सरकार इसके लिए गंभीर है और शीघ्र ही कुछ नया होने वाला है। KKN लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेगमेंट में अपनी बातें रखते हुए बेचन राय ने मीनापुर के नोडल केन्द्र की उपलब्धियों से अवगत कराया। कम्प्यूटर शिक्षा, संगीत की शिक्षा और पेटिंग आदि की विस्तार से जानकारी दी। श्री राय ने और क्या कहा? देखिए, इस रिपोर्ट में…