Home Health आरओ का पानी पीने वाले सावधान…

आरओ का पानी पीने वाले सावधान…

जिन लोगो के घर में रीवर्स ओसमोस यानी आरओ सिस्टम लगा है। वह अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सचेत होने का दावा करते अक्सर आपको मिल जायेंगे। ऐसे लोग अनजाने में ही सही  पर बड़ी भूल कर रहें हैं। दरअसल, वाटर प्यूरीफयार के नाम पर लगा यह उपकरण आपके पेयजल से कई पोषक तत्व को बाहर निकाल रहा है और कालांतर में आपके स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ना भी तय माना जा रहा है। हकीकत ये है कि आजकल अक्सर घरो में आरओ लगा हुआ आपको मिल जायेगा। लोग इसका पानी, पीने के इतने ज्यादा आदी हो जाते हैं कि बाहर का पानी उनके लिए पीना मुश्किल हो जाता है। लोग सोचते हैं कि शायद पानी प्योर न होने की वजह से सेहत खराब हो रही है। लेकिन, कई बार होता है, इसका उल्टा और ज्यादेतर मामलो में हम आरओ का पानी पीकर बीमार हो जाते है। दरअसल, वाटर प्योरीफाई के नाम पर हमारा आरओ सिस्टम जल में शामिल मिनरल्‍स की ज्यादातर मात्रा को खत्म कर देता है। जिससे हमारे शरीर को पानी में मौजूद मिनरल्स का पूरा फायदा नहीं मिल पाता है और इन्हीं खनिजों की कमी से हमारे शरीर में कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होने लगती है। क्या है पूरा माजरा। देखिए, पूरी रिपोर्ट…


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version