तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहें बच्चे और कलेजा पीट-पीट कर दहाड़ मार रही महिलाएं। सरकार की लचर व्यवस्था के खिलाफ हंगामा कर रहें परिजन और इस सभी के बीच रोजाना चमकी बुखार से सुनी हो रही गोद का बढ़ता आकंड़ा। दरअसल, यह एक हकीकत है उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर की। यहां की सबसे प्रमुख अस्पताल एसकेएमसीएच में यह दर्दनाक हकीकत इन दिनो चीख-चीख कर गवाही बयां कर रही है। मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाको में हाहाकार मचा है। दुसरी ओर चमचमाती एसी गाड़ियो में बैठ कर नेताओ का दौरा शुरू हो चुकी है। अस्पताल में वेर्ड कम पड़ने लगा है। पीने का पानी कम पड़ने लगा है और बिजली की आंख मिचौनी के बीच हाल बेहाल है। दरअसल, क्या है चमकी बुखार? और अब तक इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने क्या कदम उठायें हैं? देखिए पूरी रिपोर्ट…