मीनापुर। प्रखंड के गोरीगामा संकुल में बुधवार को बिहार जूनियर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन संकुल प्रभारी संजीव कुमार ने किया। इस दौरान संकुल के वर्ग छह से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रंगोली व सुगम संगीत आदि का आयोजन किया गया।
बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में लौतन के केशव माधव, टेंगराहां के रंजीत कुमार और गोरीगामा कन्या के राहुल कुमार ने बाजी मारी। वहीं, बालिका वर्ग से गोरीगामा की दीपशिखा, नेहा कुमारी और सलेमापुर की मनीषा कुमारी विजेता रही। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से बिट्टू कुमार, शिवम कुमार और हेमंत कुमार का चयन हुआ। बालिका वर्ग से अनु कुमारी, किरण कुमारी और पार्वती कुमारी का चयन किया गया। लंबी कूद में बालक वर्ग से अभिषेक कुमार, बिट्टू कुमार और शिवम कुमार और बालिका वर्ग से अनु कुमारी, कविता व अंजलि को सफलता मिली। ऊंची कूद में बालक वर्ग से केश्व माधव, रंजीत व बिट्टू का और बालिका वर्ग से जुलेखा व बबिता का चयन हुआ। क्विज में अभिषेक कुमार, तनिश, राहुल, अंकिता, रूपा और तनु का चयन किया गया है।