रैना और धोनी के बल्लेबाजी का अग्निपरीक्षा आज

​राइजिंग सुपरजायंट पुणे व गुजरात लायंस के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला आज

संतोष कुमार गुप्ता

राजकोट। आइपीएल-10 के टी 20 मुकाबले मे शनिवार को गुजरात लायंस का मुकाबला राइजिंग सुपरजायंट पुणे से होगा। गेंदबाजो और बल्लेबाजो के फार्म मे लौटने से जहां गुजरात लायंस मजबूत हुआ है। वही राइजिंग सुपरजायंट पुणे की टीम कप्तान स्टीव स्मिथ व महेंद्र सिंह धोनी के ईर्द गिर्द ही घुम रही है। हालांकि उम्मीदें जिंदा रखने के लिए  गुजरात को यह मैच हर हाल मे जीतना होगा। बेंगलुरू को उसी के मैदान पर हराने के बाद आत्मविश्वास मिला है लेकिन उसके पास अब शेष मैचों में जीत दर्ज करने और रन रेट ऊंचा रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और तालिका में दूसरे नंबर की मुंबई के खिलाफ भी उसे शनिवार अपने घरेलू मैच में यही तेजी दिखानी होगी।
गुजरात जहां एक समय तालिका में सबसे आखिरी नंबर पर पहुंच गई थी तो बेंगलुरू के खिलाफ पिछले मैच में उसने काफी सहजता के साथ 14वां ओवर पूरा होने से पहले ही सात विकेट से मैच जीत लिया और दो पायदान उठकर छठे पर आ गयी। दरअसल यह गुजरात की रणनीति का हिस्सा भी था क्योंकि अब उसे बाकी बचे मैच जीतने के साथ अपने रन रेट को भी ऊंचा रखना अनिवार्य हो गया है।
इससे पहले के मैचों में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद मैच गंवा बैठी सुरेश रैना की टीम 8 में से अब तक तीन ही मैच जीत सकी है जबकि मुंबई 8 में 6 जीतने के बाद दूसरे नंबर पर है। नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से इतने ही मैच जीतकर कोलकाता उससे आगे नंबर वन है और फिलहाल शीर्ष दो स्थानों के लिये इन्हीं दोनों टीमों में मुकाबला दिख रहा है।
गुजरात ने हालांकि जहां पिछला मैच जीता है तो वहीं पुणे ने मुंबई को जीत की पटरी से उतार दिया था। लेकिन इससे उसकी स्थिति पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है और वह अभी भी काफी मजबूत स्थिति में है। लेकिन यह तय है कि दो बार की चैंपियन रोहित शर्मा की टीम अब वापसी को लेकर बेकरार है और गुजरात पर दबाव बनाने की रणनीति के साथ खेलेगी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।