सैमुअल्स बद्री के आंधी पर भारी पड़ा पोलार्ड का तुफान,मुम्बई जीता

​संतोष कुमार गुप्ता

तेज गेंदबाज सैमुअल्स बद्री के कैरियर के बेहतर प्रदर्शन व कप्तान विराट कोहली के वापसी के बेहतर प्रदर्शन के वावजूद रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू की टीम मुम्बई इंडियंस से हार गयी।  आईपीएल-10 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन का 12वां मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 143 रन की चुनौती दी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने रोमांचक मैच में बैंगलोर को 4 विकेट से मात दी। मुंबई की जीत में पोलार्ड का अहम योगदान रहा। उन्होंने 47 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौके जड़ते हुए 70 रन बनाए। इसके बाद पांड्या बंधुओं की जीत टीम को जीत तक पहुंचाया।

बैंगलोर की ओर से सैमुअल बद्री ने शानदार हैट्रिक ली। इस दौरान ऐसा लगा मानो मैच आरसीबी के पक्ष में चला गया हो लेकिन टीम आखिर तक अपनी ये लय कायम रखने में नाकाम रही। बद्री ने 9 रन देकर मुंबई के 4 अहम विकेट चटकाए।

चोट से उभरने के बाद कोहली आईपीएल-10 का अपना पहला मैच खेल रहे हैं।  बैंगलोर की ओर से कप्तान कोहली ने 47 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 62 रन बनाए। विराट पर आज सबकी नजरें टिकी थीं और उन्होंने भी अपने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया।वहीं उनके साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे गेल 27 गेंदों पर महज 22 रन ही बना सके। इनके अलावा डिविलियर्स (19) और पवन नेगी (13) रन ही अपनी टीम के लिए जोड़ सके। मुंबई की ओर से गेंदबाजी में मिचेल मैक्कलेनघन ने 20 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।