पंजाब का खेल बिगाड़ने उतरेगी केकेआर

​संतोष कुमार गुप्ता

मोहाली। जबर्दस्त फार्म मे चल रहे केकेआर के गेंदबाज उमेश यादव व सुनिल नरेन के दम पर कोलकत्ता नाइटराइडर्स मंगलवार को पंजाब का खेल बिगाड़ने उतरेगी। हालांकि पंजाब टीम के खिलाड़ी भी लय मे लौट चुके है। पंजाब के लिये क्षेत्ररक्षण अब भी चिंता का विषय है। पिछले मैच में धमाकेदार जीत के साथ टी 20 प्लेआफ में जगह बना चुकी कोलकाता कल पंजाब को हराकर शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी ।  कोलकाता ने लगातार दो मैच हारने के बाद कल बेंगलूरू में बेंगलूर को 6 विकेट से हराया ।

गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम अब 12 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है । अब वे किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपनी स्थिति पुख्ता करने के इरादे से उतरेंगे जिसे कल गुजरात लायंस ने छह विकेट से हराया ।  कोलकाता ने कल दिखा दिया कि वह आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से क्यों हैं ।

जीत के लिये 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 105 रन बना लिए थे जो T 20 में पावरप्ले में रिकार्ड स्कोर है ।  कोलकाता ने 29 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । सुनील नारायण ने 17 गेंद में 54 रन बनाये । उन्होंने 15 गेंद में टी 20 के सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड संयुक्त रूप से अपने नाम किया ।

मैच के बाद गंभीर ने कहा कि 6 ह ओवर में 105 रन अविश्वसनीय है और उन्होंने अपने पूरे कैरियर में ऐसी साझेदारी नहीं देखी।  कोलकाता को हालांकि अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना होगा । नारायण के फार्म में रहने पर गंभीर और राबिन उथप्पा ने अच्छी शुरूआत का पूरा फायदा उठाया है । उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों को भी बल्ले से योगदान देना होगा ।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।