महाराष्ट्र। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत को 231 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। धवन 68 और कार्तिक ने नाबाद 64 रन बनाये। इस मैच के लिये मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार चुने गये। उन्होंने 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के कमर तोड़ दिये।
न्यूजीलैंड के दिये लक्ष्य का पीछा करने के लिये टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आये। इस दौरान रोहित महज 7 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर कोलिन मुनरो को कैच थमा बैठे। वहीं इसके बाद बैटिंक करने आये विराट कोहली भी 29 रन बनाकर आउट हो गये। टीम के ओपनर बल्लेबाज धवन 68 रन बनाकर मिलने की गेंद पर आउट हुये। इसके बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आये। लेकिन वो भी 30 रन बनाकर आउट हो गये। अंत में दिनेश कार्तिक के साथ महेन्द्र सिंह धौनी क्रीज पर जमे रहे। कार्तिक ने नाबाद 64 रन बनाये। वहीं धौनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे।