मनियारी सकरा के दस हजार लोग नहीं ले पाएँगे रिलायंस जीओ की कनेक्शन
सकरा व मनियारी मे तीन पोस्ट ऑफिस का पिन कोड रिलायंस जिओ कम्पनी के पास डाटा उपलब्ध नहीं रहने से इस क्षेत्र के लोगों के आधार से कनेक्शन नहीं मिल पा रही है । जिससे आने वाले 15 अगस्त से जिओ का विशेष ऑफर का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे । मनियारी के एक आथराइज डिलर देवेन्द्र भूषण ने बताया कि महंथ मनियारी पोस्ट आॅफीश का पिन कोड 843147 सकरा भड़वारी पोस्ट आॅफीश का पिन कोड 843133 व सकरा कुलेशरा पोस्ट आॅफीश का पिन कोड 843105 जो भी आधार नंबर मे दर्ज है वे सभी रिलायंस जिओ का लाभ नही ले पा रहे है हलाकि अन्य कम्पनियों का मोबाइल सिम उस आधार से मिल रहा है।रोज दर्जनों लोग मायुश होकर लौट रहे है। मैंने कम्पनी के सेल्स अधिकारियों को सूचित पूर्व मे ही कर चूका हूँ किन्तु अभी तक कोई सुधार नहीं हुई ।