नहाने के दौरान डूब कर किशोरी की मौत

मुजफ्फरपुर। मीनापुर अस्पताल चौक के समीप बागमती की पुरानी धारा में स्नान करने के दौरान शनिवार को 9 वर्षीया खुशबू कुमारी की डूब कर मौत हो गई। मध्य विद्यालय मीनापुर में वह चौथी वर्ग की छात्रा थी। स्थानीय लोगो की मदद से किशोरी के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला गया। उसकी मॉ रीणा देवी का रो- रो कर हाल बुरा है। समीप के सभी लोग इस घटना से स्तब्ध है। बतातें चलें कि रीणा को पांच बेटी व एक बेटा है। इसमें खुशबू सबसे छोटी थी। प्रभारी थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि किशोरी के डूबने की खबर मिली है। मीनापुर पुलिस ने खुशबू के पिता शत्रुघ्न राय के बयान पर यूडी दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीच भेज दिया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।