संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। विश्व टेलीविजन दिवस पर जिले के कुढ़नी प्रखंड के केरमा गांव स्थित राज कॉम्पलेक्स के सभागार में टेलीविजन के आविष्कारक जेएल वेयर्डस को याद किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए राज मानव सेवा आश्रम के सचिव शंकर कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में सूचना प्रौद्योगिकी में क्रांति लाने में टेलीविजन सबसे बेहतर साधनों में से एक है। आज अमेरिका हो या रशिया वहां की जानकारी पल भर में गांव के लोगों के पास होती है। यह सब संभव हो सकी है टेलीविजन के माध्यम से। मौके पर उदय सिंह, मनोज निषाद, हरेन्द्र सहनी, गुलाब सहनी, प्रभात मालाकार व संजय सिंह आदि मौजूद थे।