आईएसआईएस सरगना बगदादी मारा गया

सीरियाई निगरानी समूह ने की मौत की पुष्टि

सीरिया। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबर आई है। सीरिया के मानवाधिकार निगरानी समूह ने बगदादी के मारे जाने के खबर की पुष्टि कर दी है। बता दें अभी कुछ दिन पहले ही इराकी सेना ने आईएस और बगदादी के चंगुल से मोसुल को आजाद करने की घोषणा की थी। इससे पहले पिछले महीने जून में रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि बगदादी मारा जा चुका है। बतातें चलें कि 2015 में भी बगदादी की मौत का खबर सामने आई थी। कहा गया था कि भारी हवाई बमबारी में बगदादी मारा गया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।