Categories: Society

भारत बंद का बिहार में असर, बंद समर्थकों ने की फायरिंग, रेल सेवा बाधित

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संशोधन अधिनियम के विरोध में पूरे देश में सवर्ण संगठन सड़को पर उतर आया है। सवर्ण संगठनों के आह्वान पर आज के भारत बंद का बिहार में भी व्यापक असर देखने को मिल रहा है। आरा में बंद समर्थक और पुलिस के बीच झड़प होने की खबर आ रही है। कई जगहो पर रेल सेवा को ठप कर दिया गया है।

बिहार में बंद का असर

बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में सवर्ण संगठन के कार्यकर्त्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आये है । इससे आवागमन बूरी तरीके से प्रभावित हो रही है। जानकारी के मुताबिक बंद समर्थकों ने कई जगहों पर रेल सेवाओं को बाधित कर दिया है वहीं सड़कों पर आगजनी कर आवागमन को ठप कर दिया गया है। प्रदेश के कई जिलों में राजकीय और राष्ट्रीय राजमागोर् पर बंद के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।

राजधानी में आगजनी

राजधानी पटना के अतिव्यस्तम डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे बंद समर्थकों ने आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया है। इसके अलावा राजधानी के आयकर गोलंबर समेत कई प्रमुख सड़कों पर टायर जलाकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है। प्रदर्शनकारी केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है और संशोधित अधिनियम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। भारत बंद को लेकर राजधानी पटना समेत अधिकतर जिलों में निजी स्कूलों ने बच्चों को छुट्टी दे दी है। सवर्ण संगठनों के बंद को देखते हुए पटना समेत पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये है।

रेल सेवा बाधित

राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर प्रदर्शनाकरियों ने रेल सेवा को बाधित कर दिया है। इसके अलावा दरभंगा, आरा, जहानाबाद, गया, बेगूसराय, नवादा, मुंगेर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को रोककर रेल सेवा को बाधित कर दिया है। इस कारण सवारी गाड़यिों के अलावा लंबी दूरी की कई रेलगाड़यिा विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है और रेल यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

सूदूर जिलो में बंद का असर

जहानाबाद में भारत बंद के दौरान समर्थकों ने अरवल मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-83 और 11० को जाम कर दिया। इस दौरान समर्थकों ने कई वाहनों के टायर की हवा भी निकाल दी। नवादा में आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़कों को जाम कर दिया है। पटना-रांची मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप है। भागलपुर के सुलतानगंज में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने असरगंज-शाहकुंड मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। बिहारशरीफ में कार्यकतार्ओं ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 सहित कई जगह आगजनी कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। आरा स्टेशन पर पहुंचे बंद समर्थकों ने पटना-मुंबई के बीच चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को कुछ देर के लिये रोक दिया। वहीं, आरा शहर में प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस और बंद समर्थक भीड़ गये। पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो बंद समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और चार राउंड हवाई फायरिंग भी कर दी।

इन जिलो में दिखा असर

उधर, औरंगाबाद, गया, कैमूर, रोहतास में भी बंद का व्यापक असर दिख रहा है। सवर्ण संगठनों के कार्यकतार्ओं ने कई जगहों पर राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया है। औरंगाबाद में रमेश चौक, बाईपास, जसोइया, रामाबांध के समीप लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। गया जिले के कोंच, आमस, फतेहपुर, वजीरगंज में बंद का खासा असर दिख रहा है। बंद समर्थकों ने सड़क पर आगजनी कर आवगमन को बाधित कर दिया है। गया शहर में में भी बंद का असर दिख रहा है। सासाराम में बंद समर्थको ने सड1क पर टायर जला दिया। रोहतास के डेहरी ऑन सोन में ग्रैंड ट्रंक रोड को जाम कर दिया है। बंद समर्थकों ने भभुआ-मोहनिया राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 219 को भी जाम कर दिया है।

उत्तर बिहार में असर

दरभंगा में भी एससी-एसटी संशोधन अधिनियम के खिलाफ बन्द का असर दिखने लगा है। लोगों ने दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन बिहार सम्पर्क क्रांति को लहेरियासराय के चट्टी चौक गुमटी के पास रोक दिया है। लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़यिा समेत अन्य जिलों में बंद का असर देखा जा रहा है। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर में बंद समर्थको ने आवागमन को ठप कर दिया है और सड़़को पर टायर जला कर आक्रोश का प्रदर्शन कर रहें हैा

सांसद के काफिले पर हमला

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद पप्पू यादव के काफिले पर मुजफ्फरपुर के खबरा में बंद समर्थको ने द्वारा पथराव कर देने से काफिले में शामिल में कई कारो के शीशे टूट गए और लोगो को चोटे लगी है। सांसद ने बंद समर्थको पर मोबाइल नष्ट करने और जानलेवा हमले करने का आराेप लगाया है। बताया जा रहा है कि सांसद पप्पू यादव एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मधुबनी जा रहे थे।

This post was published on सितम्बर 6, 2018 15:19

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Show comments
Published by
KKN न्‍यूज ब्यूरो

Recent Posts

  • Videos

गिद्धों के विलुप्त होने की चौंकाने वाली हकीकत – क्या मानव जीवन खतरे में है?

या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More

दिसम्बर 18, 2024
  • Videos

1947 का बंटवारा: घोड़ागाड़ी से ट्रॉम्बोन तक की कड़वी हकीकत

भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More

दिसम्बर 11, 2024
  • Videos

पर्ल हार्बर से मिडिल ईस्ट तक: इतिहास की पुनरावृत्ति या महाविनाश का संकेत?

7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More

नवम्बर 20, 2024
  • Videos

लद्दाख की अनकही दास्तां: हिमालय की गोद में छिपे राज़ और संघर्ष की रोचक दास्तान

सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More

नवम्बर 13, 2024
  • Videos

भारत बनाम चीन: लोकतंत्र और साम्यवाद के बीच आर्थिक विकास की अनकही कहानी

आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More

नवम्बर 6, 2024
  • Videos

मौर्य वंश के पतन की असली वजह और बृहद्रथ के अंत की मार्मिक दास्तान…

मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More

अक्टूबर 23, 2024