पश्चिम बंगाल की दक्षिणी कोलकाता में मंगलवार की शाम 50 साल पुराना एक पुल अचानक ढ़ह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और मलबे दब कर करीब डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गएं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिवार के लिए पांच लाख रुपये और घायलों के लिए प्रति परिवार 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
Article Contents
परस्पर विरोध बयान
कोलकाता में भीड़भाड़ वाले अलीपुर इलाके में स्थित यह 50 साल पुराना पुल करीब पौने पांच बजे ढहकर रेलवे लाइन पर गिरा। बतातें चलें कि यह पुल माजेरहाट रेलवे स्टेशन के ऊपर से गुजरता है और सिटी सेंटर को दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्रों से जोड़ता है। पुलिस ने एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि करते हुए इस हादसे में दो महिलाओं समेत 19 अन्य लोगो के जख्मी होने की बात कह रही है। गौरतलब है कि इससे पहले बचाव कार्य में लगे अग्निशमन कर्मियों ने कहा था कि मलबे से 25 घायलों को निकाला गया है।
Kolkata’s Majerhat bridge collapse: Suo-motu case registered at Alipur police station against unknown responsible persons (maintenance agency) under sections 304, 308, 427 and 34 of IPC. #WestBengal (file pic) pic.twitter.com/HDMRmV2w2T
— ANI (@ANI) September 5, 2018
जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बचाव कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है और अब केवल सीमेंट की सिल्लियों को काटकर यह देखा जाना है कि वहां कोई फंसा तो नहीं है। उन्होंने कहा कि पुल के ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्य सचिव मलय डे की अगुवाई में एक समिति जांच करेगी। उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
सियालदह लाइन प्रभावित
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इस हादसे के बाद से सर्कुलर रेलवे सेवाएं और बज बज सियालदह लाइन प्रभावित हुई है। स्थानीय ट्रेन सेवाएं पौने पांच बजे से निलंबित हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। पुल के ढह जाने के कारण दक्षिण पश्चिम कोलकाता के और समीप के दक्षिण 24 परगना जिले से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.