संतोष कुमार गुप्ता
नई दिल्ली।रामनवमी के दिन सिवान मे पुलिस बल तैनाती को लेकर जेल मे बंद बाहुबली शाहुबुद्दिन व राजद सुप्रिमो की वार्ता का टेप जारी होने के बाद बिहार की राजनितिक मे भूचाल आ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव क्या जेल में बंद सिवान के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन से निर्देश लेते हैं? एक न्यूज चैनल ने ऑडियो टेप जारी कर दावा किया है कि राजद प्रमुख शहाबुद्दीन के कहने पर उसके हिसाब से पुलिस अफसरों की तैनाती करवाते हैं। करीब एक मिनट के इस ऑडियो में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन अपने क्षेत्र सिवान की घटना को लेकर लालू से शिकायत करते सुनाई दे रहे हैं। बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की बातचीत का यह ऑडियो क्लिप दिखाए जाने के बाद बिहार में फिर से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। चैनल पर खबर आते ही भाजपा सूबे के सत्ताधारी गठबंधन पर हमलावर हो गया है। विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है।
सुशील मोदी ने कहा कि टेप ने प्रमाणित कर दिया है कि यह खेल पहले से हो रहा है। लालू और शहाबुद्दीन की साठगांठ की बात इस टेप से साबित हुई है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार में अगर हिम्मत है तो वे गठबंधन तोड़ दें। मोदी ने लालू पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की भी की। दूसरी ओर राजद नेता जगदानंद सिंह ने मामले में लालू और अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि शहाबुद्दीन का लालू से बातचीत करना तो गलत है, लेकिन हम शहाबुद्दीन को पार्टी से नहीं निकालेंगे, वह हमारी पार्टी के नेता हैं और रहेंगे। दूसरी ओर, विपक्ष के हमले के बीच जदयू ने सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले की जांच की बात कही है। बिहार के मंत्री जय कुमार सिंह ने नीतीश कुमार की छवि को लेकर कोई भी समझौता नहीं करने की बात कही। इस प्रकरण पर महागठबंधन के नेता अभी चुप हैं। कांग्रेस ने इस बारे में अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
This post was published on मई 6, 2017 19:58
KKN गुरुग्राम डेस्क | बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का… Read More
KKN गुरुग्राम डेस्क | पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा का एक सड़क दुर्घटना… Read More
क्या है वह रहस्यमयी दुनिया जिसे संभाला कहा जाता है? एक ऐसी दुनिया, जहाँ मौत… Read More
KKN गुरुग्राम डेस्क | शारीरिक फिटनेस कैंसर मरीजों की जीवित रहने की दर बढ़ाने में… Read More
KKN गुरुग्राम डेस्क | बेटी के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना हर माता-पिता… Read More
KKN गुरुग्राम डेस्क | आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी… Read More