औराई का अपडेट

स्वास्थय सचिव व निर्देशक प्रमूख एसकेएमसीएच पहूंचकर पीड़ीत बच्चो का जायजा लिया ।डीपीएम व एसईएमओ को फटकार लगाई ।पोस्टर्माटभ रिपोर्ट में ड्रग रिऐक्शन से हुई बच्चो की मौत। मृतक बच्चो का केमिकल एनालाइसिस और हिस्टो पैथोलाॅजी जांच किया जायगा ।इमोलाईजेशन के मोनेटरिंग के लिए जिले में गठित नही हुई है ड्रग एडभरस कमेटी। डीएम धर्मेन्द्र सिंह व सिविल सर्जन ललीता सिंह औराई का दौड़ा किया ।एसकेएमसीएच मे औराई थाना के पटोरी गांव के जो नौ बच्चे आक्रांत हैउनमें शंकर दास की डेढ़वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, जितेन्द्र दास का दो वर्ष दो महीना की पुत्री अनानया कुमारी, राहुल दास के एक साल का पुत्र अंश कुमार,  विक्रम दास का डेढ़ साल का पुत्र अंश कुमार, बासकीत सहनी का पांच महीना की पुत्री पुनीता कुभारी, मनोज सहनी तीन महीना का पुत्र मनीष कुमार , संतोष दास की नौ महीना की पुत्री नीशा कुमारी , राम कुमार के नौ महीना का पुत्र दीपक कुमार व राकेश दास का छ: महीना की पुत्री सोनी कुमारी का नाम शामिल हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.