संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी प्रखण्ड स्थित मनियारी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित सभी पंचायत बाढ़ ग्रस्त घोषित हो सकती है। ये बातें कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने सोमवार की शाम सिलौत गाँव में पूर्व मुखिया बलिराम मिश्र के आवास पर कुढ़नी बीडीओ व सीओ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही। विधायक श्री गुप्ता ने बताया की 11 दिनों से प्रखण्ड क्षेत्र के पूर्वी सभी पंचायत जलमग्न है। किसानों का फसल पुरी तरह डुब चूकि है। हलाकि कुढ़नी बीडीओ हरिमोहन कुमार लगातार सभी पंचायत मे विशेष तौर से ध्यान रख रहे है। जिससे जान माल की क्षति नहीं हो सकी है। विधायक ने कहा कि मैंने जिलाधिकारी व जिला प्रभारी मंत्री से बात की है और हमने इस क्षेत्र के किसानों के फसल की हुई क्षति व गरिबों मे आने वाले समय को देखते हुए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कराने की अपनी ओर से मांग रखी है।
कुढ़नी बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की अमरख ,जमहरूआ, महमदपुर मोबारक पंचायत मे जल जमाव बढ़ गया है जिसे देखते हुए जगदीशपुर, रतनौली व महंथ मनियारी पथ मे बंद पड़े दो पुलो को खोलवाया गया है। एक पुल जगदीशपुर रतनौली गाँव के बीच पुल अगर खोल दी जाए तो प्रभावित पंचायत का पानी तेजी से दक्षिण दिशा मे प्रवेश कर जाएगा जिससे किसान को भी लाभ मिलेगा साथ पानी आगे चल कर नदी मे प्रवेश कर जाएगा । बैठक मे विधायक के साथ कुढ़नी बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ नीरज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया हरिशंकर मनियारी बलिराम मिश्र, मुखिया पति रघुनाथपुर मधुबन पंचायत कालीकांत झा, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, दिनेश शर्मा, रामनरेश मिश्र , नवीन कुमार व जगन्नाथ मिश्र मौजूद थे।
This post was published on सितम्बर 4, 2017 20:14
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More