संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी प्रखण्ड स्थित मनियारी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित सभी पंचायत बाढ़ ग्रस्त घोषित हो सकती है। ये बातें कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने सोमवार की शाम सिलौत गाँव में पूर्व मुखिया बलिराम मिश्र के आवास पर कुढ़नी बीडीओ व सीओ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही। विधायक श्री गुप्ता ने बताया की 11 दिनों से प्रखण्ड क्षेत्र के पूर्वी सभी पंचायत जलमग्न है। किसानों का फसल पुरी तरह डुब चूकि है। हलाकि कुढ़नी बीडीओ हरिमोहन कुमार लगातार सभी पंचायत मे विशेष तौर से ध्यान रख रहे है। जिससे जान माल की क्षति नहीं हो सकी है। विधायक ने कहा कि मैंने जिलाधिकारी व जिला प्रभारी मंत्री से बात की है और हमने इस क्षेत्र के किसानों के फसल की हुई क्षति व गरिबों मे आने वाले समय को देखते हुए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कराने की अपनी ओर से मांग रखी है।
कुढ़नी बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की अमरख ,जमहरूआ, महमदपुर मोबारक पंचायत मे जल जमाव बढ़ गया है जिसे देखते हुए जगदीशपुर, रतनौली व महंथ मनियारी पथ मे बंद पड़े दो पुलो को खोलवाया गया है। एक पुल जगदीशपुर रतनौली गाँव के बीच पुल अगर खोल दी जाए तो प्रभावित पंचायत का पानी तेजी से दक्षिण दिशा मे प्रवेश कर जाएगा जिससे किसान को भी लाभ मिलेगा साथ पानी आगे चल कर नदी मे प्रवेश कर जाएगा । बैठक मे विधायक के साथ कुढ़नी बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ नीरज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया हरिशंकर मनियारी बलिराम मिश्र, मुखिया पति रघुनाथपुर मधुबन पंचायत कालीकांत झा, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, दिनेश शर्मा, रामनरेश मिश्र , नवीन कुमार व जगन्नाथ मिश्र मौजूद थे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.