सात सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे आप के कार्यकर्ता
कार्रवाई के लिए डीडीसी को अनुशंसा करने का दिया आश्वासन
मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर सात सूत्री मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई अनशन का खामियाजा यहां के दो आवास सहायक को भुगतना पड़ गया।
इससे पहले अनशनकारियों ने मीनापुर में सब्जी भंडारण की व्यवस्था, पेंशनरों व मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली करने वाले आवास सहायक को बर्खास्त, स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति करने समेत प्रखंड व अंचल में सक्रिय बिचौलियों को हटाने के साथ सात निश्चय में वार्ड सदस्य व वार्ड समिति की भागीदारी सुनिश्चित करने की अधिकारी से मांग की थी।
बीडीओ ने तत्काल प्रभाव से चतुरसी व टेंगरारी पंचायत के आवास सहायक को हटा दिया है। इसके अतिरिक्त अन्य मांगों पर कार्रवाई के लिए बीडीओ ने डीडीसी को अनुशंसा करने का आश्वासन दिया है। अनशनकारियों का नेतृत्व मनोज कुमार सिंह ने किया। जिला पार्षद कंचन सहनी ने आंदोलनकारियों के समर्थन में धरना दिया। अनशन करने वालों में सरपंच दिनेश कुमार, उपमुखिया नरेश सहनी, रामदरश दास, प्रमोद सिंह, नागेन्द्र बैठा, अच्छेलाल राय, शंभू प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह व चन्देश्वर ठाकुर का नाम शामिल है। मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता शत्रुघ्न साहू, जोनल संयोजक राकेश कुमार, डॉ. हेमनारायण विश्वकर्मा, देवेन्द्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।