बिहार में महागठबंधन को एक और सफलता हाथ लगी है। सन ऑफ मल्लाह के नाम से फेमस मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए। उन्होंने तेजस्वी यादव के आवास पर रविवार को विधिवत इसकी घोषणा कर दी।
तेजस्वी के आवास पर हुए शामिल
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब सन ऑफ मल्लाह के नाम से फेमस मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए। मौके पर तेजस्वी के अलावा उपेंद्र कुशवाहा और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी मौजूद रहे। महागठबंधन के सभी नेताओं ने मुकेश सहनी का महागठबंधन में आने के लिए स्वागत किया। बता दें कि मुकेश सहनी ने हाल ही में विकाशील इंसान पार्टी का गठन किया है।