राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रिय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मीनापुर में बाढ ने विकराल रूप ले लिया है। जनता त्राहीमाम कर रही है और राहत नगण्य है। कहा कि सरकार के सभी दावों की पोल खुल गई। सरकार के पास बाढ़ से निपटने की कोई योजना नही है। नाही, इसकी पूर्व में कोई तैयारी की गई। आज आम आबाम इसका जबरदस्त खामियाजा भुगतने को विवश है। सड़क टूट गई, दर्जनो गांव का आवागमन ठप हो गया है। लोग भोजन और पानी के लिए भटक रहें हैं। सिर ढ़कने को प्लास्टिक तक नही है। मीनापुर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद डॉ. सिंह ने उच्चाधिकारी से बात करके तत्काल प्रयाप्त राहत देने की मांग की है। इस मौके पर उनके साथ रमेश गुप्ता, किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा, सुभाष प्रसाद, शिवचन्द्र प्रसाद आदि ने भी बाढ़ पीड़ितो की सुधि लेने के बाद हालात को भयावह बताया है।