योग गुरू बाबा रामदेव का बड़ा बयान
मोतिहारी। योगगुरु बाबा रामदेव ने पाक अधिकृत कश्मीर अविलंब अधिग्रहण कर लेने का भारत सरकार को सुझाव दियें हैं। मोतिहारी में आयोजित तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर के समापन के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान के सारे अपराध की जड़ पाक अधिकृत कश्मीर है।
योग गुरू ने कहा कि चूहे की औकात रखने वाला पाकिस्तान भारत जैसे शक्तिशाली देश को आंखे दिखाता है। भारत को पाकिस्तान के फन को कुचल डालना चाहिए। उन्होंने भारत पाक सीमा पर आए दिन हो रहे खून खराबे के लिए दाउद इब्राहिम, अजहर मसूद तथा हाफिज सईद जैसे लोगों जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इन्हें पकड़ कर जिंदा या मुर्दा भारत को सौंप दिया जाना चाहिए।