कुढ़नी में शहीद के नाम पर पार्क का हुआ शिलान्यास

12 लाख रुपये की लागत से हुआ योजना का चयन

संजय कुमार सिंह

मुजफ्फरपुर। कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने सोमवार को कुढ़नी प्रखण्ड के अमरख पंचायत स्थित मधौल गांव में शहीद भूपेन्द्र सिंह के स्मारक स्थल के समिप 11 लाख 99 हजार 700 की लागत से पार्क का शिलान्यास किया। विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद भूपेन्द्र सिंह गया में नक्सली मुठभेड़ मे शहीद हुए थे। वे अपने मृत्यु से पहले कई नक्सलियों को मार गिराया तथा अपने साथियों को बचाने के क्रम में खुद शहीद हो गये। लोगों की मांग थी कि शहीद के नाम पर पार्क बने।
विधायक ने बताया कि योजना एवं विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के निधि से स्वीकृति दिलाया और आज योजना आपके बीच लाकर हमें अपार हर्ष हो रही है। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता मनियारी मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार दास ने किया। मौके पर स्थानीय मुखिया चन्द्रमणि देवी, पंसस रेखा देवी, सरपंच लखी देवी, अरूण सिंह, हरिओम सिंह, रवीन्द्र पासवान, लक्ष्मीकांत पासवान, कमलेश पासवान, राजेश पासवान, मंजय ठाकुर, अमरेश झा, जीतन दास, मस्तान सहनी, शम्भू गुप्ता, नीरज कुशवाहा, श्याम गुप्ता, मुन्ना कुमार, प्रिंश कुमार, विनोद कुमार व शम्भू सिंह मौजूद थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।