KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा आंदोलन शुरू हो गया है। सत्तारुढ़ जदयू से जुड़े कुछ नेताओं ने मीनापुर अंचल कार्यालय में अवैध वसूली से तंग आकर भिक्षाटन अभियान शुरू कर दिया है। ‘भ्रष्टाचारी अंचलाधिकारी को घूस नहीं भीख दो…’ अभियान का नेतृत्व कर रहें जदयू किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मीनापुर अंचल कार्यालय में बिना चढ़ावा दिए जरुरतमंदो का कोई काम नहीं होता है। पता चला है कि सरकार के द्वारा दी जा रही वेतन से मीनापुर के अंचलाधिकारी का पेट नहीं भरता है। नतीजा, उन्होंने अंचलाधिकारी के लिए भीख मांग कर रुपये जमा करके अधिकारी को देने का निर्णय किया है। ताकि, अधिकारी आमलोगो से वसूली नहीं करें।
अभियान के पहले रोज मनोज कुमार के नेतृत्व में शिवशंकर सिंह, वरुण सरकार, शिवचन्द्र प्रसाद, गोनौर सहनी, कार्तिक मणि की टीम ने मुस्तफागंज बाजार पर बुधवार को भिक्षाटन किया। भिक्षाटन शुरू होते ही लोगो की भीड़ जमा हो गई और कई अन्य लोग भी अभियान के समर्थन में आ गये। देखते ही देखते यह खबर जंगल में लगी आग की तरह चारो ओर फैलने लगी। लोगो ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद पीड़ित परिवार से चढ़ावा लिए बिना मीनापुर में चार लाख रुपये के चेक का भुगतना नहीं होता है। गलती से चेक जारी भी हो गया तो भुगतान पर रोक लगा दी जाती है। लोगो ने बताया कि दाखिल-खारिज में खुलेआम लूट मची है और अधिकारी से इसकी शिकायत करने पर कागजी पेंच फंसा दिया जाता है। इससे लोगो में जबरदस्त आक्रोश है।
इधर, मीनापुर के अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने इसको बदनाम करने वाली अभियान बतातें हुए अवैध वसूली से इनकार किया है। अधिकारी ने बताया कि गैर न्यायोचित कार्य करने हेतु दबाव की राजनीति के तहत इस तरह का आंदोलन किया जा रहा है।
This post was published on मार्च 19, 2020 12:37
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More