भारत ने पाकिस्तान के बेबुनियाद दोवो को खािरज कर दिया है। बतातें चलें कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी वायु सेना ने बुधवार को सीमा का उल्लंघन करने पर दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और एक पायलट को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी भाषा ने भारतीय रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि दुश्मन की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी लड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है। भारत ने दावा किया है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ‘एफ 16 के नियंत्रण रेखा के पार लाम घाटी में मार गिराया गया हैं।
पाक सेना के प्रवक्ता ने किया झूठा दावा
इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट में दावा किया था कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि एक अन्य जम्मू कश्मीर में गिरा। उन्होंने कहा कि एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से बालाकोट में जैश के आतंकी अड्डे पर मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई के बाद से ही दोनो देश के बीच तनाव को देखते हुए सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है।