राजस्थान में कांग्रेस के आसार, एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की राह मुश्किल

एग्जिट पोल की मुख्य बातें

KKN न्‍यूज ब्‍यूरो। लोकसभा 2019 से पहले हुए पांच राज्यों से आया एग्जिट पोल बीजेपी की नींद उड़ाने वाली है। इन पांचो राज्यों के एग्जिट पोल में दो पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई जा रही है। हालांकि, एग्जिट पोल को सच माने तो कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। तमाम एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को आगे दिखाया जा रहा है। जबकि, राजस्थान में वसुंधरा की सरकार पर भी खतरे का बादल मंडराता हुआ दिख रहा है।

 

इन तारिखो को हुए मतदान

बहरहाल, सभी की नजरें 11 दिसंबर पर आकर टिकी है, जब मतपेटी से उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इसके साथ ही, यह तय हो जाएगा कि कहां पर किसकी सरकार बनी है। इस बीच राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ जबकि तेलंगाना में 119, मध्य प्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीट के लिए वोट डाले गए। कुल चार चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए हैं। 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ के पहले चरण का और उसके बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था। इसी प्रकार 28 नवंबर को मिजोरम और मध्य प्रदेश में मतदान कराया गया और उसके बाद 7 दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान कराया गया।

क्या कहता है एग्जिट पोल

रिपब्लिक टीवी सी वोटर्स के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 83 से 103 सीटें, जबकि कांग्रेस को 81 से 101 और अन्य को 15 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है। इंडिया टीवी सीएनएक्स ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 40 से 50 सीटें रहने का अनुमान लगाया है जबकि कांग्रेस को 30 से 38 और जेसीसी को 6 से 8 सीट मिल सकती है। टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 85 सीटें, कांग्रेस को 105, बीएसपी को 2 और अन्य को 107 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है।

तेलंगाना का हाल

सीएनएक्स टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 7 सीट, जबकि कांग्रेस को 37 और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को 66 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है। जबकि, अन्य को यहां पर 9 सीटें मिल सकती है। सीएनएक्स टाइम्स नाउ के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 85 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 105 और अन्य को 9 सीटें मिल सकती है। एबीपी एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश मालवा और नॉर्थ रीजन में 63 सीट बीजेपी को, 33 सीट कांग्रेस को और 29 सीटो पर अन्य को बढ़त बताई गई है।

मध्य प्रदेश का हाल

रिपब्लिक- सीवोटर के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 90-106, कांग्रेस को 110-126 और अन्य को 6-22 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 104 से 122 सीटें जबकि बीजेपी को 102 से 120 सीटें मिल रही है। वहीं, इंडिया न्यूज एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 106, कांग्रेस को 112 और अन्य को 12 सीटें मिलने का अनुमान है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 42-50, कांग्रेस को 32-38 और बसपा-जेसीसी गठबंधन को मिलेंगी 6 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है। सी-वोटर और रिपब्लिक टीवी के अनुसार बीजेपी को 35-50, कांग्रेस को 42-50 और बसपा-जेसीसी गठबंधन को मिल सकती हैं 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply