छत्तीसगढ़। एक प्राईवेट चैनल आईबीसी-24 में काम करने वाली न्यूज एंकर सुप्रीत कौर को लाइव एंकरिंग करते हुए एक हादसे में अपने ही पति की मौत की ख़बर पढ़नी पड़ी। पति की मौत की खबर को पढ़ते हुए पेशेवर जिम्मेदारियों को निभाया और अपने आंख से आंसू को छलकने नही दिया। कहतें हैं कि सुप्रीत कौर रोजाना की तरह ऑफिस आई और न्यूज बुलेटिन पढ़ने लगी। इसी दौरान महासमु्ंद जिले के पिथौरा में हुए एक सड़क हादसे की जानकारी आई तो महिला एंकर ने उसकी ब्रेकिंग न्यूज को पढ़ना शुरू कर दिया। इस हादसे में कुल तीन लोगो की मौत हो गई है।