बिहार। इंटर के छात्रो का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2018 घोषित होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट 30 मई के आसपास घोषित हो जाएगा।
खबरें ये भी हैं कि नतीजे 30 मई से एक-दो दिन पहले भी घोषित हो सकते हैं। बीएसईबी जल्द ही नतीजों की तिथि का ऐलान करने वाला है। इसी प्रकार मैट्रिक का रिजल्ट जून के पहले 10 दिनों के भीतर जारी हो सकता है। दरअसल, इस वर्ष 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षाएं दी थी। वहीं, करीब 17 लाख 70 हजार विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। स्मरण रहें कि गत वर्ष साइंस में 30.11 प्रतिशत, कॉमर्स में 73.76 प्रतिशत और आर्ट्स में 37 प्रतिशत स्टूडेंस पास हुए थे।