पाकिस्तान पहले आतंकियों का वित्तपोषण रोके और अफगानिस्तान का सहयोग करे तभी आईएमएफ उसके बेलआउट की गुहार पर विचार करेगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दो टूक शब्दो में पाकिस्तान को यह चेतावनी दे दी है। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान को इसके अतरिक्त चीन से लिए गए कर्जे के बारे में पारदर्शिता बरतनी होगी।
आर्थिक संकट में घिरा है पाकिस्तान
बतातें चलें कि गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान आईएमएफ से मदद चाहता है। जून में एफएटीएफ ने पाकिस्तान को उन देशों की अपनी ग्रे सूची में डाल दिया था, जिन्हें वह आतंकियों का वित्तपोषण करने और धनशोधन करने में शामिल मानता है। अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान को चीन से लिए गए धन के बारे में पारदर्शिता दिखानी होगी। यह एक अहम शर्त होगी। अमेरिकी अधिकारी साफ कर चुके हैं कि बेलआउट में मिली राशि से पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।