छपरा में गला रेतकर युवक की हत्या

छपरा।  बिहार में हत्या कर देना आम बात होती जा रही है। छपरा शहर के भगवान बाजार स्थित रतनपुरा मोहल्ले में भाई ने ही भाई को सोए अवस्था में घर में घुस कर गला रेत दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हरेन्द्र राय के रुप में हुई है। भूमि विवाद में मृतक के सहोदर भाई विक्रमा राय पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।