चोर को छुड़ाने के लिए थाना पर किया पथराव
पटना। धनरूआ थाने पर ग्रामीणो ने हमला कर दिया और चोरी के आरोप में थाने लाये गए दो किशोरों को छुड़ाने का प्रयास किया। हमलावर हुए ग्रामीणो ने थाने पर पथराव कर दी। बाद में पुलिस ने भी मोर्चो संभाला और हमलावर ग्रामीणो पर लाठीचार्ज कर दिया। झड़प में थाना अध्यक्ष सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गयें हैं। पुलिस ने पत्थरबाजी के आरोप में राढाचक गांव के 15 लोगो को नामजद व 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।