मीजिल्स और जापानी इंसेफलाईटिस से दो मरे

मुजफ्फरपुर। औराई थाना के पटोरी गांव में मीजिल्स और जापानी इंसेफलाईटिस की सुई देने के कारण दो नवजात की मौत हो गई वही आधा दर्जन बच्चे आक्रांत हो गए।मरने वाले में रंजीत दास का नौ माह का पुत्र राजा बाबु व गोनौर सहनी का डेढ़ वर्षीय पुत्र सानु कुमार की मौत हो गई।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।