मुजफ्फरपुर। सिवाईपट्टी थाना के बासुदेव बनुआ गांव में ट्रांसफार्मर खोल रहे एक चोर की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, सात अन्य चोर मौके से भाग निकले।
थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम ने बताया कि मृतक मो. कमलुद्दीन कांटी थाना के शेरना गांव का रहने वाला है। मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। पहली एफआईआर चौकीदार रामचन्द्र बैठा के बयान पर दर्ज हुई है। इसमें सैकड़ों की संख्या में अज्ञात भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर देने की बात कही गई है। दूसरी एफआईआर एस्सेल के एसडीओ वाई त्रिपाठी के बयान पर ट्रांसफार्मर चोरी की दर्ज हुई है। इसमें मृतक मो. कमलुद्दीन सहित आठ अज्ञात लोगों पर ट्रांसफार्मर चोरी करने का आरोप है। बतातें चलें कि मृतक कमलुद्दीन इससे पहले वर्ष 2015 व 2017 में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका था।
जानकारी के अनुसार, तीन बजे भोर में बासुदेव बनुआ गांव में करीब आठ की संख्या में पहुंचे चोरों ने गांव में लगे दो ट्रांसफार्मर खोलना शुरू किया। एक 63 केवीए का ट्रांसफार्मर खोल कर चोरों ने अपने साथ लाए पिकअप वैन पर लोड कर लिया। इसके बाद गांव के एक अन्य 25 केवीए का ट्रांसफार्मर भी खोलने लगे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया। आवाज सुनकर गांव के लोगों की नींद खुल गई और ग्रामीणों ने चोरों को घेर लिया।
हालांकि, भीड़ जमा होते देख चोर पिकअप लेकर भागने लगे, लेकिन एक चोर भीड़ के हत्थे चढ़ गया। भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। अन्य चोर एक ट्रांसफार्मर लेकर भागने में सफल रहा।
This post was published on फ़रवरी 2, 2018 13:12
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More