बिहार में पांव पसारने की तैयारी में है आतंकी संगठन

पावर हाउस को बना सकता है निशाना: खुफिया अलर्ट जारी

बिहार। लश्कर-ए-तोयबा, जैश-ए-मोहम्मद और इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन इन दिनो बिहार में अपने लिए जमीन की तलाश में जुटा है। खुफिया सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी अपने धमाकेदार मौजूदगी को दिखाने के लिए बिहार के पावर हाउस की रैकी कर रहे है। इसी कड़ी में भागलपुर जिले का कहलगांव एनटीपीसी यूनिट आतंकी संगठनों के निशाने पर है। इसको लेकर स्पेशल ब्रांच ने आईजी, डीआईजी समेत डीएम-एसएसपी को पत्र भेजकर अलर्ट जारी कर दिया है।
स्पेशल ब्रांच ने पैन इस्लामिक आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोयबा, जैश-ए-मोहम्मद समेत पाकिस्तान मूल के आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन द्वारा एनटीपीसी के कहलगांव प्लांट पर हमला की बडी वारदात को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की है। खुफिया अलर्ट जारी होते ही इस यूनिट की सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है। बहरहाल एनटीपीसी की सुरक्षा की जिम्मेवारी सीआईएसएफ के जिम्मे है। बतातें चलें कि भागलपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की इस यूनिट से बिहार को बिजली की सप्लाई की जाती है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।