रेलवे का निर्माणाधीन ओवरब्रिज धंसा

मलबे में अब कर दो मजदूरों की मौत

बिहार। सासाराम में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के धंसने से मलबे में दबकर दो मजदूर की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य घायल हैं। घायल मजदूरों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना सासाराम रेलवे स्टेशन के पास गौरक्षणी की है। जानकारी के मुताबिक आरा-सासाराम सड़क पर गौरक्षणी में रेलवे का ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. शनिवार को भी मजदूर काम मे लगे थे. इसी दौरान उत्तर दिशा की सेंटिंग धंस गया और पुल का एक भाग दक्षिण की ओर फिसल जाने से इामें दब कर दो मजदूरों की मौत हो गई।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।