रोहतक गैंगरेप में हैवानियत की हुई पुष्टि
हरियाणा। हरियाणा के रोहतक में पिछले दिनो हुई गैंगरेप व हत्या के रहस्यो पर से पर्दा उठने लगा है। महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में न सिर्फ बलात्कार की पुष्टि हुई है। बल्कि, 23 वर्षीया पीड़िता का चेहरा, जीभ, आंख और कान को छिन्न भिन्न करने का भी खुलाशा हो गया है। रिपोर्ट में कंधे से नीचे के हिस्सों पर दांत से काटे जाने के कई निशान मिले हैं। महिला की मौत सिर में गहरी चोट लगने से हुई। बतातें चलें कि महिला तलाकशुदा थी और गत नौ मई को सोनीपत से कथित रूप से उसका अपहरण करने के बाद उसे कार से रोहतक ले जा कर उसके साथ कई रोज तक सामुहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।