10 मरे, सीनेट के उप सभापति समेत कई घायल
पाकिस्तान। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को जुमें के नमाज के बाद हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में सीनेट के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी समेत कई लोग घायल हो गये है। वहीं, करीब दस लोगों की मौत हो गयी। हैदरी को निशाना बनाकर यह बम धमाका किया गया था। मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी मस्तंग इलाके में शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों को संबोधित करके जैसे ही बाहर निकले कि बम फट गया। जिस जगह विस्फोट हुआ वह इलाका क्वेटा से लगभग 70 किमी दूर है।