रहस्यमयी तरीके से लापता युवती बरामद

शिवहर।  तारियानी पुलिस ने तारियानी छपड़ा गांव से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई एक युवती को बरामद कर लिया हैं। वह पिछले एक सप्ताह से लापता बताई जा रही है। युवती के परिजन से अपने पुत्री के अपहरण की आशंका जताते हुए तरियानी थाने में आवेदन दिया हुआ है। इधर, बरामद होने के बाद युवती ने अपहरण की बात से इनकार करते हुए पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से अपने फुआ के घर चली गई थी।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.