संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के दो अलग -अलग जगहों पर चोरो ने लाखों रुपये के समानो की चोरी कर ली है। पहली घटना क्षेत्र के जमहरूआ गांव निवासी के मालती चौक स्थित कपड़े के दुकान का तिजोड़ी तोड़ कर एक लाख बीस हजार रुपये का कपड़ों की चोरी कर ली। जबकि दुसरी घटना महंथ मनियारी चौक पर एक गुमटी के कब्जा तोड़ कर गांव के ही मो.सुहैल के दुकान से लैपटॉप, फोटो स्टेट मशीन, मोबाइल सीम समेत चालीस हजार का समान की चोरी कर ली है।
दोनों दुकान संचालक हरेन्द्र कुमार व मो . शोहैल ने मनियारी थाना मे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराया है। इधर बसौली पंचायत के मुखिया पति शंकर कुशवाहा ने कहा की केरमा कच्ची पक्की मार्ग पदमौल गांव तक तीन थानो से घिरा है। पर इस मार्ग पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं है। जबकि हाल ही में इस मार्ग में दो बड़ी घटना घटी है। एक पुरूषोत्तमपुर पेट्रोल पंप पर लूटपाट, तो दूसरा चकभिकी के हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या।
फिलहाल, पुलिस की लापरवाही से यह मार्ग अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है। मनियारी में चोरी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले महंथ मनियारी चौक के स्वर्ण व्यवसायी राजू कुमार के दुकान मे भीषण चोरी हुई थी। जबकि दूसरी घटना काजीइंडा चौक के स्वर्ण व्यवसायी अशोक साह के दुकान से चोरी की है। वही, तीसरी घटना मो.शोहैल के दुकान में घटी है। अब तक चोरो का कोई सुराग नही लगा सका है। इधर मनियारी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नंदु प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों चोरी की घटनाओं का मामला दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा।